कपासन: भूपालखेड़ा संस्कृत स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर 1 कंप्यूटर, एलईडी और CCTV DVR की चोरी की
भूपालखेड़ा स्थित संस्कृत स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में बीती रात अज्ञात बदमाश ताले तोड़कर 1 कंप्यूटर एलईडी, CCTV DVR, 3 गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए ।उपनगरीय बस्ती भूपालखेडा़ स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का परिसर एक साथ है। बदमाशों ने स्कूल की छुट्टियों का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे लगी घटना की खबर।