फरियादी प्रहलाद सिंह उर्फ संखु के द्वारा नागौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि 26 दिसंबर की रात्रि उंसके चाचा द्वारिका सिंह पटेल मुड़हा खेत मे हाथ सेक रहे थे।रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास पंकज सिंह पटेल आया और आग तापने लगा।इस दौरान उसने उसके द्वारिका सिंह के साथ गाली गलौज की साथ हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया है।जिसकी बिना पर नागौद थाने मामला दर्ज हुआ था।