बड़वाह: डूडगांव में गौसेवकों का अनोखा अभियान, रोजाना घर-घर से 40 किलो रोटी एकत्र कर गौशाला को समर्पित करते हैं
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लॉक के ग्राम डूडगांव में गौसेवा को समर्पित एक सराहनीय पहल निरंतर जारी है। ग्राम के गौसेवकों द्वारा एक हस्त चालित तीन पहिया गाड़ी के माध्यम से प्रतिदिन घर-घर से करीब 35 से 40 किलो रोटी एकत्र की जा रही है, जिसे समीपस्थ ग्राम तमोलिया स्थित गौशाला में भेजा जाता है।यह सेवा कार्य बीते दो वर्षों से निरंतर रूप से चल रहा है।