सहारनपुर: दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन की जांच में सहारनपुर में UP ATS ने दो संदिग्धों को उठाया, डॉ. अदील के दो करीबियों से पूछताछ जारी
सहारनपुर में दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़ी जांच के तहत यूपी एटीएस ने मंगलवार को डॉ. अदील अहमद के दो करीबी लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों के डॉ अदील से गहरे संबंध थे, जिन्हें लेकर एटीएस कई एंगल से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक किसी भी एजेंसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।