शिवपुरी नगर: उदय विलास होटल के पास तेज रफ्तार कार ने 4 गायों को मारी टक्कर, गौसेवक पहुंचे कोतवाली, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शिवपुरी शहर के थीम रोड पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार क्रमांक (एमपी 33 सी 7241)ने सड़क पर बैठी गायों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 4 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उदय विलास होटल के पास हुई। इस घटना को लेकर मंगलवार को गौसेवक आकाश तिवारी उर्फ अभिराम दास महाराज निवासी पुलिस लाइन शिवपुरी सहित अन्य गौ रक्षक आज मंगलवार की दोपहर कोतवाली थाने पहुंचे।