छिंदवाड़ा नगर: सीतापार: ग्रामीणों ने कलेक्टर से मकान बचाने की गुहार लगाई, कहा- कॉलेज की बाउंड्रीवाल के भीतर है मकान
मंगलवार दोपहर 3:00 बजे छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सीता पर के ग्रामीणों ने बताया कि कॉलेज बनने की वजह से बाउंड्री वालों के अंदर उनके घर आ गए हैं जबकि में कई सालों से वहां रह रहे हैं ऐसे में अब उनका घर टूट जाएगा कलेक्टर से समाधान निकालने के लिए उन्होंने गुहार लगाई है