गया टाउन सीडी ब्लॉक: हत्याकांड की समीक्षा करने धनगाईं पहुंचे IG क्षत्रनील सिंह, ग्रामीणों व गवाहों से बातचीत के बाद SSP को दिए निर्देश
गया जिले के धनगाईं में एक हत्या मामले की समीक्षा करने आज बुधवार को आईजी क्षत्रनील सिंह स्वयं घटनास्थल पर की समीक्षा।इस दौरान आईजी द्वारा ग्रामीणों व अन्य गवाहों से की बात,मौके पर SSP आनंद कुमार,सिटी एसपी रामानन्द कुमार कौशल व शेरघाटी डीएसपी 2 अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।इसकी जानकारी आज दिनांक 26 दिसंबर बुधवार की शाम 5 बजे आईजी क्षत्रनील सिंह ने दी है।