सलोन: सलोन विधानसभा के कई चौराहों पर समाजवादी छात्र सभा नेता ने अलाव की व्यवस्था की, लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया
12:1:2026 को 9:00 सुबह के करीब समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव ने विशाल ठंड को देखते हुए मटका चौराहे,पूरे जोधी का पुरवा चौराहा,बरुआ पुल मंदिर आदि जगहों पर भीषण ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराई। लोगों ने समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष के कार्य की सराहना की। रामपाल गौतम,छोटेलाल,उदय राज,देशराज,आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।