संभल: संभल के हजरतनगर गढ़ी में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव के दौरान हिंदू जागृति मंच ने मां जगदंबा की 2100 दीपों से आरती की
श्री रामलीला महोत्सव के दौरान हिंदू जागृति मंच ने मां जगदंबा की 2100 दीपों से सामूहिक आरती का आयोजन किया।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे जिसमें रामलीला मैदान दीपों की रोशनी से जगमग उठा। कार्यक्रम की शुरुआत मां जगदंबा की झांकी के दर्शन से हुई। रामलीला समिति की ओर से मंच के कलाकारों ने 2100 प्रज्वलित दीपक दशकों में वितरित किए।