बाघमारा/कतरास: विधायक ने तेलमोचो जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया, 40,000 लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी
तेलमोचो जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया, 40,000 लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी। मेरी पहल से योजना को गति मिली। जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल-जल पहुंचाना प्राथमिकता। स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छ पानी सुनिश्चित करेंगे।