रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गाँव स्थित भीष्म देव राय पट्टी निवासी 57 वर्षीय छोटन राम ने आज गुरूवार को गाँव के पूरब तरफ बगीचे में पकवा इनार के समीप चीलबील के पेड में गमछे के सहारे लटकर जान दे दी।इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई,लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो अफरातफरी मच गई।