तरहसी: तरहसी पुलिस ने उदयपुरा गांव से एक साल से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
तरहसी थाना पुलिस ने उदयपुरा गांव से एक साल से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार शाम 5 बजे जेल भेज दिया। आरोपियों में महेंद्र राम पिता कमेश राम, मोहन राम पिता स्व. राजनाथ राम एवं जगदीश राम उर्फ जगदीप राम पिता जनेश्वर राम शामिल हैं। तीनों उदयपुरा गांव के रहने वाले हैं।