गोरखपुर: शराब के नशे में चालक ने मचाई दहशत, ठेला, फल विक्रेता और टैक्सी को ठोका, मौके पर पकड़ाया
गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से बड़ी खबर सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक अनियंत्रित जीप चालक ने सड़क किनारे खड़े ठेला वाले को ठोंकर मार दीं। इसके बाद आरोपी ने जीप को दाहिनी ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन भागते वक्त सड़क किनारे बैठे फल विक्रेताओं उसकी चपेट मे आते आते बचे। और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक टैक्सी से टकराकर पलटने जैसी स्थिति में आ गईं