करगहर: खडारी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ट्रैक्टर को स्कॉर्पियो ने पीछे से मारी टक्कर, एक ट्रैक्टर सवार की मौत, पांच घायल
खडारी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास धान लदे एक ट्रैक्टर में पीछे से स्कार्पियो ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में भानस गांव निवासी काशी नाथ सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि ट्रैक्टर सवार राजू साह, फिरोज एवं गौतम साह सभी भानस गांव निवासी एवं प्रमोद कुमार, काशी यादव दोनों कोचस प्रखंड क्षेत्र एवं दिनारा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी घायल हो गए।..