फतेहपुर: धान के खेत में दिखा 7 फीट लंबा अजगर, किसानों में मचा हड़कंप
#FatehpurNews #AjgarInField #gbntoday
फतेहपुर के डांडीहार गांव (थाना सुल्तानपुर घोष) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब धान की फसल काटते समय खेत में 7 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देख किसानों में दहशत फैल गई और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। #gbntoday #Fatehpur #AjgarDikha #SnakeInField #UPBreakingNews #WildlifeRescue #PythonRescue #FarmingSafety #NoCasualty #UPNews