अम्बाला: अंबाला के 17 वर्षीय अभिजीत इंडियन आइडल में, टीचर ने कहा- इसे रोकना नहीं
Ambala, Ambala | Oct 29, 2025 अंबाला के 17 वर्षीय अभिजीत शर्मा ने इंडियन आइडल के 16वें सीजन का गोल्ड टिकट हासिल कर मेन राउंड में जगह बना ली है। ऑडिशन राउंड में अभिजीत ने वो जब याद आए, बहुत याद आए…गाया तो उनकी सुरीली आवाज पर शो की जज सिंगर श्रेया घोषाल बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने कई बार वाह-वाह कहा।