गोपीकांदर: गोपीकांदर में पत्रकार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, मूर्छित छात्रा को पहुंचाया अस्पताल
गोपीकांदर के पत्रकार रवि कुमार गोन ने शुक्रवार को इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे मूर्छित अवस्था में मिली छात्रा को तुरंत सीएचसी गोपीकांदर पहुंचाया| दरअसल प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोपीकांदर की एक 16 वर्षीय छात्रा की स्कूल से आने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई| उधर से गुजर रहे पत्रकार ने तुरंत छात्रा दुलड़ हांसदा को सीएचसी गोपीकांदर में ...