हनुमानगढ़: जिले में लाडली सुरक्षा योजना के तहत कैमरे लगाए गए, ऑनलाइन न होने से पुलिस जांच प्रभावित हो रही
राज्य सरकार की महत्वाकांशी लाडली सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए गए लेकिन वे ऑनलाइन न होने से उनका अभी तक ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा। इसकी वजह इन कैमरों का सेल्फ मेमरी पर चलना है। इसमें अधिकतम पांच दिन तक की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहती है।