नावां: गोविंदी टोल प्लाजा के पास वाहन चालक ने भेड़ों पर चढ़ाई कार, सांसद ने कलेक्टर से मामले पर की चर्चा, पीड़ित हुआ भावुक
Nawa, Nagaur | Oct 10, 2025 गोविंदी टोल प्लाजा के पास एक वाहन चालक ने कई भेड़ों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके कारण कई भेड़ो की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मौके पर पहुंचे एवं पीड़ित किसान हीरालाल से मुलाकात की। जिला कलेक्टर ने मामले में कलेक्टर से वार्ता की एवं सहायता राशि देने का निर्देश दिया।