गोपालगंज: सदर ब्लॉक में डीएम ने किया मतदान, जिले में 2373 मतदान केंद्र बने, लोगों से मतों का प्रयोग करने की अपील
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले सदर ब्लाक में डीएम ने किया मतदान।जिले में 2373 मतदान केंद्र बनाया गया। डीएम पवन कुमार सिंहा ने लोगो से किया अपील अपने मतों का करें प्रयोग।