कोटद्वार: LUCC के धोखाधड़ी से शिकार हुए पीड़ितों का क्रमिक अनशन 16वें दिन भी तहसील कोटद्वार में जारी
LUCC के धोखाधड़ी से शिकार हुए पीड़ितों ने गुरुवार शाम 5 बजे तक तहसील कोटद्वार में 16वा दिन अपना कर्मिक अनशन जारी रखा। पीड़ितों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक कर्मिक अनशन जारी रहेगा पीड़ितों ने कंपनी संचालकों और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की पीड़ितों ने कहा कि हमारे निवेशक अपने पैसे के लिए हम पर दबाव बना रहे हैं और हम उनका पैसे कहा से दे ।