पोहरी: अतबेई में जमीनी विवाद में 2 लोगों ने खेत में डाली खरपतवार नाशक दवा, फसल नष्ट, मामला दर्ज
Pohri, Shivpuri | Dec 12, 2025 खबर पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम अतबेई की है। जहाँ पुराने जमीन विवाद को लेकर 2 लोगो ने फरियादी के खेत मे खरपतवार की दवा डाल दी जिसके चलते फसल नष्ट हो गई जिसकी शिकायत फरियादी सत्यवीर ने थाना पहुँचकर की है। जहाँ पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से शुक्रवार शाम 6 बजे मामला दर्ज कर लिया है।