थाना बड़गांव क्षेत्र में पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए शनिवार शाम 5 बजे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कुतबा माजरा में रास्ते से आने-जाने को लेकर विवाद हो रहा है, जिससे माहौल बिगड़ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।