गरोठ में सोमवारशाम को चचावदा पठारी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो भाइयों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा लाल पाटीदार और घनश्याम पाटीदार ने थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदकों ने मौलाखेड़ी खुर्द निवासी सोनू बंजारा और उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है। उनके अनुसार, आरोपियों ने जबरन खेत की तारबंदी तोड़ दी और भूमि में रास्ता बनाने का प्रयास किया। शिका