केरकी रेलवे गुमटी के पास ग्राम अलीगंज निवासी सहदेव यादव के पुत्र अजय कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव को अपने घर ले गए। बताया जाता है कि मृतक अजय कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो पुत्र हैं।