इंदौरा: मियानी पेयजल स्कीम के चालू न होने के कारण लोग परेशान, नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी
Indora, Kangra | Nov 29, 2025 इंदोरा के तहत पड़ती मियानी पेयजल स्कीम चालू न होने कारण लोग परेशान हैं. इसी बिषय पर शनिवार शाम पांच बजे फोन पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया उक्त पेयजल स्कीम के चालू ण होने कारण उन्हें हैंडपम्पो का मटमैला पानी पीना पड़ रहा है. उन्होने बिभाग से उक्त स्कीम को जल्द चालू करने की अपील की है.