अवंतिपुर बड़ोदिया: अवंतीपुर बडोदिया पुलिस ने 25 टन ब्याज गायब करने के मामले का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस ने 25 टन प्याज गायब करने के मामले में ट्रक चालक जावेद और ट्रांसपोर्ट संचालक आरिफ भाई के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। बेरछा निवासी अबरार खाँ ने शिकायत में बताया कि करीब 3 लाख रुपये मूल्य का प्याज नोएड़ा भेजा गया था, जो न तो पहुंचा और न ही भुगतान मिला। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 316(3) व 316(5) के तहत मामल