सादाबाद: बढार चौराहे पर नीलगाय से टकराने से दो लोग हुए चोटिल, कार हुई क्षतिग्रस्त
सादाबाद के एक अखबार के कर्मी रविंद्र सिंह अपनी कार द्वारा शुक्रवार की अख़बार लेकर सादाबाद जा रहे थे। बढार चौराहे पर अचानक नीलगाय आ गई जिसे बचाने के चलते कार अन्य वाहन से टकरा गई जिससे कार में बैठे हुए दो लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए वही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।