भीकनगांव: भीकनगांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: 80 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त, 1800 किलो महुआ लहान नष्ट
भीकनगांव में अवैध मदिरा पर बड़ी कार्रवाई: 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त, 1800 किलो महुआ लहान नष्ट  भीकनगांव के तितरानिया, धूपी, मांडवा भट्टी और गाड़ग्याम गांवों में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा निर्माण और विक्रय पर सघन छापेमारी की। इस कार्रवाई में 80 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 300 लीटर नींबू चायपत्ती मिश्रित फ्लेवर्ड मदिरा बरामद की गई, जबकि 1800 किलोग्राम महुआ लहान