कोल: अनूपशहर रोड़ पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा, यातायात व सफाई में बाधक बन रहे अतिक्रमण को किया ध्वस्त
Koil, Aligarh | Sep 27, 2025 अनूपशहर रोड पर नगर निगम का बुलडोजर जमकर गरजा है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल टीम अनूपशहर रोड पहुंची। इस दौरान नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने अनूपशहर रोड से महेशपुर एफएम टावर तक जमकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया है।