कहलगांव: कहलगांव में ट्रायसेम भवन में शनिवार को दीपावली काली पूजा और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
कहलगांव के ट्रायसेम भवन में आगामी त्योहार दीपावली काली पूजा छठ के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अशोक कुमार मंडल एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने की बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए हुरदगं करने वाले पर करी नजर रखी जाएगी त्यौहार में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा असलीला गाना नहीं बजेगी