जहानाबाद के पुरानी बिजली कॉलोनी स्थित एक मकान के दो बंद फ्लैटों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर सोना-चांदी के आभूषण सहित करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर फरार हो गए। चोरी का खुलासा शनिवार को तब हुआ, जब एक पीड़ित अपने फ्लैट पर पहुंचे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शाम करीब सात बजे तक जांच-पड़ताल जारी रही।