अमौर: अमौर में 50 लाख की लागत से विवाह मंडप का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया
Amour, Purnia | Oct 1, 2025 अमौर प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में कन्या विवाह मंडपों का निर्माण किया जाएगा।अमौर प्रखंड की बरबट्टा, आमगाछी, बिशनपुर और बॅकेनिया बरेली पंचायतों में इन मंडपों का शिलान्यास किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया।वही कई पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी किया गया।