मरौना: मरौना प्रखंड में जीविका दीदियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया
Marauna, Supaul | Sep 25, 2025 मरौना प्रखंड में जीविका दीदियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की दोपहर12 बजे शिव गुरु सीएलएफ, ख़ुशी सीएलएफ और कृष्णा सीएलएफ की जीविका दीदियों ने एकजुट होकर सामुदायिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड़ परियोजना प्रबंधक मज़हर क़ासिम ने जानकारी देते हुए बताया कि जीविका दीदियों न