रुधौली: रुधौली थाना सभागार में डिजिटल वॉरियर्स गोष्ठी का आयोजन किया गया, सम्मानित भी किया गया
Rudhauli, Basti | Oct 30, 2025 थाना रूधौली सभागार में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में डिजिटल वारियर्स की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में अफवाहों की रोकथाम, फेक न्यूज़ का खंडन, सोशल मीडिया पर जिम्मेदारीपूर्वक व्यवहार एवं साइबर क्राइम से बचाव पर चर्चा की गई। अच्छे कार्य करने वाले डिजिटल वारियर्स को सम्मानित किया गया।