गाफा को ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग तेज, ग्रामीणों में आक्रोश, बोले- खोड़माल 15 किमी दूर
Badnor, Ajmer | Nov 29, 2025
बदनोर गाफा। शनिवार शाम 5 बजे गाफा, चरपला, साला और आमली के ग्रामीणों ने गाफा को अलग ग्राम पंचायत बनाए जाने की जोरदार मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि नई घोषित ग्राम पंचायत खोड़माल उनसे लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि पहले वे बामनहेड़ा ग्राम पंचायत में आते थे जिसकी दूरी सिर्फ 8 किलोमीटर थी। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी दूर जाने से प्रशासनिक कार्य करवाने