संदेश: रेपुरा के समीप जर्जर हालत में NH-81, ग्रामीणों को गड्ढों के कारण जाम और दुर्घटना का डर, मरीजों को हो रही परेशानी
संदेश सेनासरीगंज तक जाने वाले NH 81 ए स्टेट हाईवे जर्जर हालत में है। रेपुरा के समीप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जीसस से वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। स्थानीय लोगों को दुर्घटना का डर सता रहा है और आवाजाहि में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह सड़क प्रतिदिन हजारों वाहनों विशेष कर बालू लदे ट्रैकों के भारी परिचालन के कारण खराब हो रही है।