कैलारस थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के स्वराज ट्रैक्टर चंबल रेत का अवैध परिवहन कर रहा है। सूचना पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने निशान देही पर ट्रैक्टर का पीछा किया। चालक तेजी से भगा ले निकाला, लेकिन वह ग्राम गस्तौली मे खेतो मे ट्रैक्टर को छोड़कर भाग खड़ा हुआ, मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर को निकलवा कर थाना लाकर रात करीब 8:00 अज्ञात चालक पर मामला दर्ज़ किया।