महाराजगंज: इफको उर्वरक आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट में DM से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
मंगलवार दोपहर 1:00 बजे जिले के इफको उर्वरक विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट में DM से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप उर्वरक आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया है। विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें इफको द्वारा वर्ष 2002 में अधिकृत किया गया था और वे पिछले लगभग 25 वर्षों से वैध रूप से उर्वरक व बीज का व्यवसाय कर रहे हैं।उनका आरोप है कि सहकारी समितियों को 80% से अधिक उर्वरक आवंटित किय