दिघलबैंक: कांटा ताराबारी में विधायक ने किया मदरसा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, लाखों की लागत से होगा निर्माण
ठाकुरगंज के विधायक सउद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड के ताराबारी पदमपुर पंचायत अंतर्गत मदरसा महम्मदउलूम कांटा ताराबारी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विधायक निजी मद से मदरसा भवन निर्माण कार्य का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ समारोहपूर्वक शिलान्यास किया है। इस भवन का निर्माण करीब 13,26000 रूपये की लागत से होगा।