चांडिल: खुंटी में जर्जर सड़क के कारण कार और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुसे
चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा सड़क मार्ग स्थित खुंटी में सड़क स्थिति जर्जर होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच डिवाइडर में घुस गया,उसी दौरन कार के पीछे एक ट्रक भी अनियंत्रित हो डिवाइडर में घुस गया।हालांकि इस घटना में कई हताहत नहीं हुआ है।घटना बीते शुक्रवार देर रात 10 बजे की है।