रीगा: हनुमान नगर वार्ड 3 में बिहार सरकार के मंत्री ने करंट से मरे युवक के परिजनों से मुलाकात की
Riga, Sitamarhi | Sep 30, 2025 शिरौली प्रथम पंचायत, हनुमान नगर वॉर्ड संख्या–3 निवासी नन्दलाल सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह की विगत दिनों विद्युत चपेट में आने से मौत हो गई थी।आकस्मिक मृत्यु की घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।