शिकोहाबाद: जेबड़ा चौराहा पर दो कार सवारों के बीच कहासुनी, मारपीट में गाड़ी का शीशा टूटा
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जेबड़ा चौराहा पर मंगलवार शाम छह बजे करीब दो कारों के बीच पीछा करने को लेकर तीखी कहासुनी और मारपीट की घटना हुई। जानकारी के अनुसार, दोनों गाड़ियाँ आमने-सामने आईं और गाड़ी पीछा करने के विवाद ने पहले तकरार और फिर हाथापाई का रूप ले लिया। मारपीट के दौरान एक गाड़ी का शीशा भी टूट गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।