महोबा: कबरई के बांदा चौराहा में हाइटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर हुईं खाक
Mahoba, Mahoba | Oct 21, 2025 बांदा चौराहा पर मंगलवार तड़के हाइटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी ने चार दुकानों को आग की चपेट में ले लिया। आग लगने से किराना, सब्जी और अंडे की दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना के डेढ घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना में करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ। दीपावली के मौके पर गरीब दुकानदारों की खुशियां मातम में बदल गईं।