गुना के लक्ष्मीगंज स्थित रिलायंस ट्रेंड्स मॉल द्वारा एमआरपी से अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया है। जैकेट की खरीद पर उपभोक्ता से 300 रुपये अतिरिक्त लिए गए। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम ने इसे गैरकानूनी मानते हुए मॉल को 300 रुपये लौटाने, 20 हजार रुपये क्षतिपूर्ति और 5 हजार रुपये मुकदमा खर्च देने का आदेश दिया।