हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने 52 देशी और 52 अंग्रेजी शराब के पव्वे के साथ अलग-अलग स्थानों से 2 लोगों को पकड़ा
क्षेत्र में होने वाली अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया। पुलिस ने पीठ बाजार से आरोपी बॉबी को 52 देशी जबकि इंद्रा बस्ती से आरोपी कार्तिक को 52 अंग्रेजी शराब के पव्वे के साथ गिरफ्तार किया। ज्वालापुर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।