नगर: मेला मैदान पास नगरपालिका परिसर में सफाई कर्मियों ने कचरा प्रबंधन के लिए चेयरमैन रामावतार मित्तल को सौंपा ज्ञापन
नगर कस्बे में सफाई कर्मियों का आक्रोश देखने को मिला।मेला मैदान पास नगरपालिका परिसर पर सफाई कर्मियों ने गृहराज्य मंत्री के नाम चेयरमैन रामावतार मित्तल को ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया कि नगर कस्बे में कचरा प्रबंधन के लिए स्थाई जमीन नहीं है जिससे हमें कचरा फेंकने के लिए समस्या आती है।वही लोग हमें गालियां व अभद्र व्यवहार करते है।