नीमच नगर: ग्राम अल्हेड़ में किसान ने 6.5 बीघा सोयाबीन काटकर खेत में लगाई आग
सोमवार को शाम 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के कारण और पीले मोजेक वायरस के कारण खेतों में खड़ी फसलें खराब हो चुकी हैं। उत्पादन नही होने को लेकर किसान द्वारा खेत में सोयाबीन को आग के हवाले किया जा रहा है। गांव अल्हेड़ में किसान ने कटी हुई सोयाबीन में आग लगा दी। सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा अभी तक नही करने से सरकार के खिलाफ किसान में आक्रोश है। गांव