जावद: खोर स्थित अल्ट्राटेक फैक्ट्री में पुलिस ने 8 करोड़ रुपये के 15 टन अवैध मादक पदार्थ को किया नष्ट
Jawad, Neemuch | Sep 26, 2025 नीमच जिले के खोर स्थित अल्ट्राटेक फैक्ट्री में गृह मंत्रालय के 'ड्रग डिस्ट्रक्शन अभियान' के तहत उज्जैन जोन के सात जिलों में जब्त किए गए 8 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 15 टन अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए जखीरे में मुख्य रूप से डोडाचूरा, अफीम, गांजा, स्मैक, एमडी और चरस शामिल थे, जिन्हें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सीमेंट प्लांट के बॉयलर में