जैसलमेर: केरालिया गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 1 गाय और 2 बकरियों की दर्दनाक मौत
रविवार की शाम करीब 5:35 पर केरालिया गांव में विद्युत विभाग की चार दिवारी नहीं होने और ट्रांसफार्मर में अर्थिंग फेल होने से करंट फैल गया जिससे एक गाय और दो बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई ग्रामीणों ने इस घटना से नाराज की जाहिर करते हुए प्रशासन से ट्रांसफार्मर के चारों तरफ चार दिवारी की मांग और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही और पशुपालक को मुआवजादेने की मां